शिस्टाचार के नियम
१) अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति को ' आप ' कहकर , अपने बराबर तथा अपने से छोटी उम्र के व्यक्ति को ' तुम 'कहकर बोलना चाहिए |
२) हमारे शास्त्रों में उल्लेख है की गुरुजनों को नित्य प्रणाम करने से तथा उनकी सेवा करने से आयु , विद्या , यश और बल की वृद्धि होती है | इसलिए दोनों हाथ जोड़कर , मस्तक झुकाकर उन्हें प्रणाम करना चाहिए |
३) अपनों से बड़ो के आने पर खड़े होकर प्रणाम करके उन्हें मान देना चाहिए | उनके बैठ जाने पर ही स्वयं बैठना चाहिए |
४) परिस्तिथीवश अगर माता पिता आपकी कोई वस्तु की मांग पूरी न कर सके तो उस वस्तु के लिए या उस बात के लिए हठ नहीं करना चाहिए | उनके सामने कभी भी उलटकर उत्तर न दे |
No comments:
Post a Comment