Saturday, April 22, 2017

WHAT TO DO IN SUMMER VACATION | गर्मियों की छुट्टियों में क्या करे

अभी लगभग सभी बच्चो का annual Exam समाप्त हो गया है | गर्मियों की छुट्टी शुरू हो गयी है | गर्मियों में दो माहिने की छुट्टीयो को व्यर्थ न जाने दे | इन छुट्टियों में  कुछ ऐसा करे जिससे हमारे जीवन में नया बदलाव आये, 
कुछ skill develop करे, अपना hobby पूरा करे | आईये देखे इस summer vacation में हम क्या क्या कर सकते है |

१) Computer कोर्स करे (Basic, Hardware, Networking and Software)

छुट्टियो में घर पर कंप्यूटर पर गेम खेलने की जगह किसी कंप्यूटर class को ज्वाइन करे।  
 जिससे आपका कंप्यूटर का बेसिक knowledge Improve होगा | आज के दिन कंप्यूटर का जानकारी होना हर क्षेत्र में जरूरी हो गया है | 
कोई भी कंप्यूटर related कोर्स करने से आप को एक बेसिक जानकारी मिल जाता है | आपका रूचि अगर इसमें बढ़ गया तो आप भविष्य में कंप्यूटर इंजीनियरिंग करके Hardware या Software Engineer बन सकते है | 
इसी में अपने carrier बना सकते है |

२) Summer Camp ज्वाइन करे

अगर आपका रूचि खेल कूद में है तो एक अच्छा summer कैंप ज्वाइन कर लो | इसमें आपको रनिंग, Swimming, Sketing, Athelatics, मैडिटेशन और व्यायाम कराया जाता है | 
इससे आपका शरीर, मन भी तंदुरस्त रहता है और कैंप में नये नये दोस्त  मिलने से communication skill develop होता है| सहयोग के भावना बढता है | summer कैंप ज्वाइन करने से आपका ओवरआल Physical, Mental, spiritual develop
 होता है | इस प्रकार आप अपने छुट्टियों का सही उपयोग कर सकते है |

३) English Spoken Class Join करे

इंग्लिश हमेशा से students के लिए एक कठिन subject रहा है | जब भी हमारा इंग्लिश से पला पड़ता है तो हम हतौत्साहित (Depress) हो जाते है | गर्मियों की छुट्टियों में हम अपनी इन कमजोरियो को दूर कर सकते है, एक अच्छा सा 
इंग्लिश स्पोकन class ज्वाइन करके | इन classes में आप इंग्लिश के सरल grammer, वाक्य बनाना , अंग्रजी बोलना सीखते है | नियमित अंग्रेजी बोलने के अभ्यास से आपका इंग्लिश के साथ साथ आत्मविश्वास बढता है | आगे के कक्षा
में english subject में स्कोर भी ज्यादा होता है | इस प्रकार english सीख कर अपना future bright कर सकते है |

४) Personality Development class ज्वाइन करे

एक रिसर्च में यह साबित हुआ है की अपने जीवन में उन्नति के लिए एजुकेशन से ज्यादा महत्व soft skill को है | कार्यक्षेत्र में तरक्की १० प्रतिशत Technical Education और  ९० प्रतिशत व्यक्तित्व पर निर्भर करता है | अपने व्यक्तित्व का विकास करके हम अपने जीवन में सफल हो सकते है | इसके लिये जरूरी है की गर्मियों की छुट्टियों को व्यर्थ न जाने दे | आप Personality डेवलपमेंट का class ज्वाइन करके अपने व्यक्तित्व को चार चाँद लगा सकते है | इससे आपका कार्यक्षमता, positive thinking में वृद्धि होती है | 

५) Abacas / Vedic Mathematics का क्लास ज्वाइन करे

अगर आप mathematics में कमजोर है | कोई भी गणित हल करने में बहुत समय लगता है तो parents भी चिंतित हो जाता है की ये भविष्य में क्या करेगा | क्योंकी math को हम कम से कम दसवी तक तो टाल ही नहीं सकते 
और अगर engineer बनने का सपना है तो ये सपना ही रह जायेगा | ऐसे बच्चो को चाहिए की छुट्टियों में वह Abacas / Vedic Mathematics का क्लास ज्वाइन करे |  इसमें आपको सरल तरीके से math करने का उपाय बताया जाता है जिससे कम समय से correct math solve कर सकते है | गणित को लेकर मन से डर दूर होता है | रिजल्ट improve होता है |

६) Drawing and painting class ज्वाइन करे

आपका interest अगर Drawing, painting में है तो बेहतर होगा की इस कला में निपुण होने के लिए class ज्वाइन करे | अपने इस Hobby को develop करके आपको mental satisfaction तो मिलेगा ही साथ साथ एक महान चित्रकार 
बनने की संभावना भी रहेगी | एक अच्छे चित्रकार के चित्र तो लाखो में बिकता है | क्या पता आपका hobby ही आपका जीविका का साधन  बन जाये | आपका hobby अगर Drawing and painting है तो इसे जीवित रखे |

७) ड्रेस डिजाईन, सिलाई, बुटीक अथवा ब्यूटी palour का कोर्स करे

ये Short Term Courses Summer Vacation में करना उपयुक्त है | ये न सिर्फ हाथ का काम सीखना  है इससे आपको extra आमदनी भी हो सकता है | बिशेष प्रकार से ये कोर्स महिलाओ के लिए लाभदायक है | 

८) Singing, Dancing, गिटार, तबला आदि classes ज्वाइन करे

Singing, Dancing, गिटार तबला इसमें आपका स्वरुचि है तो इसे इस vacation से ही शुरू कर दो | यह एक कला है जिसे विकसित कर आप जगत प्रसिद्ध हो सकते है | आज कल बढे बढे मंच (T. V. Channel) सामान्य लोगो के लिए उपलब्ध है | 
इसलिए  Singing, Dancing, गिटार, तबला आदि इसमें से कोई भी class अपने interest के हिसाब से ज्वाइन करे | कम से कम अपने  स्कूल, कॉलेज में annual program में perform करके सबके चाहेते बन सकते है | अपने youtube channel में video 
बनाकर पोस्ट कर सकते है |

९) cooking class ज्वाइन करे

किसी किसी को नये नये व्यंजन बनाने का hobby होता है तो इस कला में और निखार लाने के लिए गर्मियों की छुट्टियों का इस्तेमाल कर सकते है | एक अच्छा सा cooking class ज्वाइन कर सकते है | अच्छे अच्छे  व्यंजन बनाकर खिलाने से अपनों 
का दिल जीत सकता है | अगर cooking आपका जूनून है तो भविष्य में इसमें भी आप carrier बना सकते है | जाना माना शेफ बन सकते है |


१०) Soft टॉयज बनाना सीखे  

क्या आप क्रिएटिव है तो फिर अपने ‌‍‌creativity को चार चाँद लगाने इस vacation में  Soft टॉयज बनाना सीखे | पढाई के साथ साथ hobby होना जरूरी है | hobby आपको  तनाव मुक्त , प्रसन्न रखते है |

११) Books Reading, Story Poem Article Writing

आज के इस भाग दौड़ भरे जिंदगी में हम कक्षा के पढाई के अलावा कोई किताब नहीं पढते है | मूड फ्रेश करने हम घंटो T. V. देखते है पर इसका कोई फ़ायदा नहीं मिलता | रिसर्च से ये साबित हुआ है की टीवी देखने से हमारे कल्पना शक्ति, creativity  कम हो जाती है | अपनी कल्पना शक्ति, creativity  बढ़ाने के लिए बुक रीडिंग बहुत जरूरी है | जब हम किताब पढते है तो अपना दिमाग उस text का इमेज तैयार करता है जिससे हम उस text का अर्थ समझते है | इस प्रकार  कल्पना शक्ति का विकास होता है | हमें भिन्न भिन्न विषयो की किताबे पढना चाहिए जिससे नये नये जानकारी मिलती है | महापुरुषों की जीवनी , आत्मकथा , self improvement Books , आदि पढना चाहिए | इस छुट्टियों में आप कुछ कविता , किसी विषय पर article लिख सकते है | इससे आपका writing skill develop होगा और आप कक्षा में भी अच्छे अंक पा सकते है |

१२) Two Wheeler, Four Wheeler Repairing 

अगर आपको Two Wheeler, Four Wheeler का जानकारी है तो इन छुट्टियों में इसकी repairing का काम सीख सकते है | इससे आप को technical knowledge मिल जायेगा और repairing का काम भी सीख जायेंगे | अगर आगे पढाई संभव न हुआ तो खुद का garage खोल सकते है या Tenth(एसएससी) के बाद  Mechanical, automobile में ITI, पॉलिटेक्निक अच्छे mark से पास हो सकते है |

१३) इलेक्ट्रिकल उपकरण, Motor Repairing, House Wiring 

अगर आपको इलेक्ट्रिकल उपकरणों का जानकारी लेनी है तो इन छुट्टियों में इसकी repairing का काम सीख सकते है | इससे आप को technical knowledge मिल जायेगा और repairing का काम भी सीख जायेंगे | दसवी (एसएससी) के बाद  में ITI अथवा इलेक्ट्रिकल branch में पॉलिटेक्निक अच्छे mark से पास हो सकते है |

१४) Mobile Repairing, T.V. and इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण रिपेयरिंग 

अगर आपके घर की आर्थिक स्थिती अच्छा नहीं है और जल्दी से settle होना चाहते है या आपका Hobby electronics सर्किट बनाने में है तो अच्छा होगा की  इन छुट्टियों में इसकी Mobile repairing का काम सीख ले | इससे आपको technical knowledge भी मिल जायेगा और repairing का काम भी सीख जायेंगे इससे आप खुद मोबाइल repairing shop खोल सकते है | दसवी (एसएससी) के बाद  में Electronics branch में पॉलिटेक्निक कर सकते है |

१५) Photography and वीडियोग्राफी कोर्स 

शौक बड़ी चीज है | Photography and वीडियोग्राफी में interest है तो छुट्टियों में ये course कर सकते है | आजकल professional Photographer का मांग बढ़ गया है | बढे बढे इवेंट्स कवर करने , प्रिंट मीडिया में आदि 
  
अपनी रुचि अनुसार कोई भी क्लास ज्वॉइन करें। 
  इसके अलावा आपका जो भी शौक हो उसके लिए समय जरूर निकालें और उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश करें।  

आप जिस भी विषय में कमजोर हैं उसकी कोचिंग लगाएं, ताकि उस विषय पर आपकी पकड़ मजबूत हो सके। 


अगर आपकी लिखावट खराब है तब इन छुट्टियों में रोज कुछ समय लिखावट सुधारने के लिए निकालें।   

No comments:

Post a Comment